Bilaspur News: चुनाव के मद्देनजर शहर के बाहरी क्षेत्र में पुलिस की टीम जांच अभियान चला रही है। इस दौरान जवानों ने बहतराई चौक में एक कार से आठ लाख रुपये जब्त किया है। पुलिस ने चालक से रुपयों का हिसाब पेश करने कहा है।
Publish Date: Mon, 16 Oct 2023 05:30 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Oct 2023 05:30 PM (IST)
Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। चुनाव के मद्देनजर शहर के बाहरी क्षेत्र में पुलिस की टीम जांच अभियान चला रही है। इस दौरान जवानों ने बहतराई चौक में एक कार से आठ लाख रुपये जब्त किया है। पुलिस ने चालक से रुपयों का हिसाब पेश करने कहा है।
निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से पुलिस की टीम जिले भर में जांच अभियान चला रही है। मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों को रोकने के लिए रुपयों के अवैध लेनदेन और सामान पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह सरकंडा पुलिस के जवान बहतराई चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
जांच के दौरान एक कार की तलाशी में आठ लाख रुपये मिले। जवानों ने कार चालक से इस संबंध में पूछताछ की। कार का चालक गोलमोल जवाब दे रहा था। जवानों ने रुपये जब्त कर चालक को थाने लाया। यहां पर वह रुपयों का हिसाब नहीं दे पाया। मामला संदिग्ध होने पर रुपये जब्त कर चालक को हिसाब पेश करने कहा गया है।