Bilaspur News: बदमाशों ने कार में की तोड़फोड़, सवारों ने छिपकर कर बचाई जान


कार का टायर बदलने के लिए रुके थे कार सवार

फोरलेन पर बढ़ने लगी गुंडागर्दी, दूसरा मामला आया सामने

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दी शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच

संवाद न्यूज एजेंसी

बिलासपुर। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गुंडागर्दी का ग्राफ बढ़ने लगा है। अब बदमाशों ने फोरलेन पर एक कार में जमकर तोड़-फोड़ की। चालक ने टायर फटने के कारण कार को रोका। गनीमत रही कि चालक और कार सवार एक अन्य व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

घटना दिवाली से एक रात पहले की है। सिरमौर के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की है। इसका संज्ञान लेते हुए झंडूता थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर मंगलवार को सलापड़ क्षेत्र से संदिग्ध कार को भी कब्जे में लिया। उसके चालक और मालिक से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। शिकायतकर्ता नितिन सूर्या निवासी गांव चुनवी डाकघर चाडना तहसील नौहराधार जिला सिरमौर ने बताया कि बीते शनिवार रात वे एक साथी के साथ कार में हमीरपुर के लिए जा रहा था। रात करीब 12 बजे बिलासपुर के फोरलेन पर पहुंचे तो ऋषिकेश के पास कार का टायर फट गया। कार से नीचे उतरा तो वहां एक कार और दो बाइक के साथ कुछ लोग खड़े थे। उनके हाथ में डंडे थे। वे दोबारा कार में बैठ गया और कुछ दूरी पर कार ले जाकर साइड लगा दी। इतने दो बाइक पर वे चार लोग भी आ गए। उन्हें आता देख वे दोनों छिप गए। बाइक पर आए लोगों ने डंडे से कार के शीशे तोड़े।

वे छिप कर उन्हें देखते रहे। उन लोगों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। उनके जाने के आधे घंटे बाद वे कार के पास गए। कुछ दूरी पर टायर बदला। इसके बाद हमीरपुर चले गए। बता दें कि कुछ दिन पहले सुंदरनगर के एक व्यक्ति ने भी फोरलेन पर नकाबपोश व्यक्तियों की ओर से लूटपाट की शिकायत दी है। उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है।

मामले की जांच की जा रही है। एक संदिग्ध कार को कब्जे में लिया गया था। उसके चालक और मालिक से पूछताछ की गई है। हालांकि उनसे कुछ पता नहीं चला है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

मदन धीमान, डीएसपी मुख्यालय, बिलासपुर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *