बिलासपुर में आयोजित फास्ट फूड उद्यमी के दस दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाएं व अन्य
-35 लोगों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, शिविर के दौरान मतदान के लिए भी किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर ने बिलासपुर में फास्ट फूड उद्यमी का 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया है। इसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूह और बीपीएल परिवार से 35 लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस दौरान प्रशिक्षुओं को मतदान के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में इन प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार की फास्ट फूड जैसे चाऊमीन, बर्गर, फ्राइड राइस, भेल पूरी, टिक्की, मैक्रोनी और पानी पूरी बनाने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विवाह शादियों में फास्ट फूड का स्टॉल लगाकर, मोबाइल फूड वैन चलाकर, कैटरिंग के कारोबार से जुड़कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से चलाया जा रहा है। जिले के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधियों में निशुल्क प्रशिक्षण देता है, जिसका बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है। संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण देता है। इसमें ड्रेस डिजाईनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कंप्यूटर बेसिक, मोटर ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है। अशोक गुप्ता ने शिविर में लोगों को प्रेरित किया कि वह एक जून को मतदान अवश्य करें और 18 साल से ऊपर के लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपना नाम दर्ज कराएं। इस अवसर पर बीडी संख्यान, प्रशिक्षिका उषा देवी और लीना शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।