Bilaspur News: बिलासपुर में 35 लोगों ने लिया फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का प्रशिक्षण


संवाद न्यूज एजेंसी

बिलासपुर। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से जिले में फास्ट फूड उद्यमी का 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ। शिविर में विभिन्न शहरी व ग्रामीण स्वयं सहायता समूह व बीपीएल परिवार से 35 लोगों ने प्रशिक्षण लिया। शिविर में लोगों को विभिन्न प्रकार की फास्ट फूड की वस्तुएं जैसे चाउमीन, बर्गर, फ्राइड राइस, भेल पूरी, टिक्की, मैक्रोनी और पानी पूरी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन का हिस्सा है जो देश भर में बैंकों के माध्यम से ग्रामीण व शहरी युवाओं को विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा स्वरोजगार व उद्यम स्थापित करने के लिए लगातार प्रेरित व मदद कर रहा है, ताकि उन्हें खुद का कारोबार करने व अपनी आजीविका कमाने का भरोसेमंद साधन मिल सके। अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। जिले के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधियों में निशुल्क प्रशिक्षण देता है। इसका बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है। यह संस्थान 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण देता है। इनमें ड्रेस डिजाइनिंग ,ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कंप्यूटर बेसिक, मोटर ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *