Bilaspur News: महिलाओं ने लिया फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का प्रशिक्षण


सोलग में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 30 महिलाएं हुई शामिल

– अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाणपत्र

संवाद न्यूज एजेंसी

बिलासपुर। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से सोलग गांव में फास्ट फूड उद्यमी के 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण में कई स्वयं सहायता समूह व बीपीएल परिवार से 30 महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं को विभिन्न प्रकार की फास्ट फूड की वस्तुएं जैसे चाउमीन, बर्गर, फ्राइड राइस, भेल पूरी, टिक्की, मैक्रोनी व पानी पूरी आदि को बनाना सिखाया।

इस प्रशिक्षण की समाप्ति पर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिए। लोगों से आवाहन किया कि वे स्वरोजगार के तौर पर फ़ास्ट फ़ूड बना कर व बेच कर अपनी आजीविका कमा सकते हैं। विवाह शादियों में फास्ट फूड का स्टॉल लगा कर, मोबाइल फूड वैन चलाकर, कैटेरिंग के कारोबार से जुड़ कर आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। जिले के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधियों में निशुल्क प्रशिक्षण देता है। इसका बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है। संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण देता है। इनमें ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कंप्यूटर बेसिक, मोटर ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अवसर पर पूर्व निदेशक यूको आरसेटी मंगत राम भारद्वाज, एफएलसीसी बीडी सांख्यान, प्रशिक्षिका उषा देवी, संकाय सदस्य लीना शर्मा भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *