Bilaspur News: लावारिस पशु को बचाने पर कार डिवाइडर से टकराई


– किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हुआ हादसा, एक युवती घायल

– लोगों ने की लावारिस पशुओं को फोरलेन से हटाने की मांग

संवाद न्यूज एजेंसी

ऋषिकेश(बिलासपुर)। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक कार लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से एक युवती को मामूली चोट आई है। हालांकि कार को काफी नुकसान हुआ है। उधर, स्थानीय लोगों ने फोरलेन से लावारिस पशुओं को हटाने की मांग की है।

हादसा शनिवार सुबह उपमंडल झंडूता के डमली में हुआ है। मंडी निवासी चालक जितेंद्र ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ पंजाब से वापस घर जा रहा था। जब फोरलेन पर डमली के पास पहुंचे तो अचानक से एक लावारिस पशु कार के सामने आ गया। उससे बचने के चक्कर में वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इससे कार दो से तीन बार डिवाइडर से टकरा गई। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला। घायल युवती को स्थानीय क्लीनिक में उपचार दिया गया। वहीं, सूचना मिलने पर फोरलेन की आपातकालीन पिकअप गाड़ी भी मौके पर पहुंची। पिकअप की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को फोरलेन से हटाया गया। उधर, ग्राम पंचायत डमली के उप प्रधान अश्विनी नड्डा बताया कि फोरलेन पर लावारिस पशुओं के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार प्रशासन को भी अवगत करा कर मांग की गई है कि इन पशुओं को कहीं और भेजा जाए, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *