
शाहतलाई(बिलासपुर)। तलाई थाना के तहत झबोला में कार को सड़क से हटाने के लिए कहने चालक ने एक स्थानीय व्यक्ति को जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक पर मामला दर्ज किया है।
शिकायत में अश्वनी कुमार निवासी गांव झबोला तहसील झंडूता बिलासपुर ने बताया कि गुरनाझाड़ी मार्ग पर कार खड़ी थी। चालक से कहा कि कार सड़क पर है, जिससे यातायात अवरुद्ध होगा। चालक ने कहा कि वह बाबा जी के दर्शन करने आया है और कार को नहीं हटाएगा। जब फिर से उसे कार हटाने को कहा तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। संवाद