Bill Gates Casio Watch: इन दिनों बिल गेट्स काफी चर्चा में रहे हैं. खासकर हाल में उनकी भारत यात्रा, जिसमें उन्होंने डॉली चाय वाले के साथ एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के बाद डॉली चाय वाला रातों-रात पॉपुलर हो गया. खैर बिल गेट्स सिर्फ चाय के मामले में ही नहीं, बल्कि कई दूसरे मामलों में भी काफी डाउन-टू अर्थ हैं. ऐसा उनकी एक वॉच को लेकर भी कहा जाता है, जिसकी कीमत सुनकर शायद आपको यकीन ना हो. ये वॉच बिल गेट्स की पसंदीदा घड़ियों में से एक है.