अगर आप नया Air Purifier खरीदना चाहते हैं तो आपको पास एक सही मौका है क्योंकि Amazon अपने ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत Honeywell Air touch V2 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस प्यूरीफायर में H13 HEPA और 4 स्टेज फिल्टरेशन की सुविधा मिलती है। कीमत की बात करें तो यह 8000 रुपये से कम कीमत पर अमेजन पर उपलब्ध है।