Bollywood Spice Baddi को देगा क्वालिटी फूड और फाइव स्टार सुविधाएं


ओम शर्मा। बीबीएन
Bollywood Spice Baddi : बीबीएन को क्वालिटी फूड और फाइव स्टार सुविधाएं देने के मकसद से बॉलीवुड स्पाइस ने बद्दी में कदम रखा है। भीड़भाड़ से अलग हरिपुर की हरी भरी पहाड़ियों के बीच हरीपुर कोटला रोड़ पर स्थापित बॉलीवुड स्पाइस का शुभारंभ हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के साथ हुआ। बॉलीवुड स्पाइस की एक शाखा पहले ही शिमला रोड़ पर जाबली कोटि (Bollywood Spice Jabli) में चल रही है। जहां उनके स्वाद, फूड क्वालिटी और उम्दा सर्विस के चलते ट्राइसिटी चंडीगढ़ ओर हिमाचल लोग वहां पहुंचे हैं।

झाड़माजरी से बाबा हरीपुर के द्वार को जाते समय कोटला की पहाड़ियों पर खुले बॉलीवुड स्पाइस आने वाले समय में आलीशान सुविधाओं से लैस लग्जरी हट्स और स्विमिंग पूल की सुविधाएं भी देगा। अभी बॉलीवुड स्पाइस में 2 पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, टॉप रूफ सिटिंग फैसिलिटी, स्पेशल सीटिंग फैसिलिटी, वार एंड रेस्टोरेंट की सुविधा मौजूद है।

बॉलीवुड स्पाइस के नरेन्द्र कुमार, गुरप्रीत सिंह व राहुल भारद्वाज ने बताया के उनका मकसद लोगों को उत्तम दर्जे का क्वालिटी फूड और लग्ज़री सुविधा देना है। बॉलीवुड स्पाइस में 12 शेफ और 40 से अधिक लोगों का स्टाफ रहेगा जिनका मकसद अपने कस्टमर को उत्तम दर्जे की सर्विस देना रहेगा। उनका दावा है के उपभोक्ता यहां के स्वाद, फूड क्वालिटी ओर सर्विस को भूल नहीं पाएगा और 1 बार यहां आने के बाद लोग दोवारा खुद यहां खींचे चले आएंगे।

नरेन्द्र कुमार व राहुल भारद्वाज ने बताया के सोमवार को पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के साथ बॉलीवुड स्पाइस का विधिवत शुभारंभ किया गया। लोग यहां पर आकर बढ़िया व क्वालिटी फूड का स्वाद ले सकते हैं। शुभारंभ अवसर पर नरेंद्र कुमार, राहुल भारद्वाज, लवी, हरलीन, हेमंत, सानवी, जरनैल सिंह, अभिराज, जसवीर कौर, कमल सैनी, गुरप्रीत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Bollywood Spice | Jabli | Baddi

Shimla News: पीएचडी के लिए प्रवक्ताओं के कोटे को खत्म करने नाराज हुआ प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ, फैसले का किया विरोध

Himachal News: फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, राजपाल यादव ने की मुख्यमंत्री से भेंट

Shimla Blast Case: शिमला ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों के हाथ अभी तक खाली

Solan News: हाई स्कूल गुनाई में धूमधाम से आयोजित किया गया पहला पारितोषिक वितरण समारोह

VIP Number E Auction in Himachal: गाड़ी के लिए चाहिए VIP नंबर 0001 तो 22 जनवरी को शुरू होगी ई-ऑक्शन

Pushpa 2 OTT Release Date: थिएटर में रिलीज होने से पहले OTT पर रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की यह फिल्म..!






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *