हादसे में छतिग्रस्त ई-रिक्शा। संवाद
सिलहरी (बदायूं)। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर पराग दुग्ध फैक्टरी के नजदीक एक कार ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में जा घुसी। उसका चालक भागने में कामयाब रहा लेकिन ई-रिक्शा सवार तीन लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। कार को कब्जे में ले लिया गया है।
हादसा शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हुआ। उस वक्त सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव शिकरापुर निवासी संदीप (19) अपना ई-रिक्शा लेकर शहर से गांव लौट रहा था। उसके ई-रिक्शा में गांव के रमेश (40) और उनकी पत्नी कमला (38) बैठी थीं। उसका ई-रिक्शा मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर पराग दुग्ध फैक्टरी के नजदीक पहुंचा था कि तभी बिसौली की ओर से तेज रफ्तार में आई कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
इससे ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर जाकर पलट गया। तीनों लोग उसके नीचे दब गए। कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा घुसी। उसका चालक मौके से भाग गया। हादसे को देखकर तमाम राहगीर दौड़ पड़े। उन्होंने ई-रिक्शा उठाकर घायलों को नीचे से निकाला। इसकी सूचना पर खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज सुपेंद्र मलिक पहुंच गए। उन्होंने तुरंत एक निजी वाहन बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार और ई-रिक्शा कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई होगी।