Budaun News: दोहरे हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, कार भी बरामद


Another accused of double murder arrested, car also recovered

उझानी कोतवाली में खड़ी बरामद कार। संवाद

उझानी (बदायूं)। कासगंज के हीरालाल व इंद्रपाल हत्याकांड में प्रयोग की गई कार कोतवाली पुलिस ने बरामद कर ली है। एक हत्यारोपी को भी पकड़ लिया है। हालांकि अभी छह आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में टीमें लगी हैं। सभी फरार आरोपी कासगंज के रहने वाले हैं। अब तब इस हत्याकांड में शामिल बदायूं के दो और कासगंज का एक आरोपी पकड़ा गया है। फरार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल हैं।

कछला इलाके के फूलपुर-प्रमिला नगर रोड पर 19 अक्तूबर को कासगंज के हीरालाल और इंद्रपाल की सरियों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इंद्रपाल ही हीरालाल को साजिश के तहत अपनी बाइक से कछला इलाके में लेकर आया था। जहां पहले से मुख्य आरोपी कौशलेश फौजी, अनार सिंह, पीतांबर उर्फ पिंकू, उमेश जाटव, पप्पू उर्फ ब्रहमाशंकर, ओम सिंह, शैतान सिंह, पप्पू वर्मा और महेश उनका कार में इंतजार कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले कार से बाइक में टक्कर मारी थी। बाद में सरियों से पीटकर दोनों की हत्या कर दी थी। इंद्रपाल को इसलिए मार दिया था कि वही हीरालाल को उसके खेत से लेकर आया था। अगर वह इंद्रपाल को नहीं मारते तो पुलिस सीधे इंद्रपाल को पकड़ती और फिर मामला खुल जाता। काफी हद तक आरोपी अपनी चाल में कामयाब भी हो गए थे।

पुलिस इसे हादसा बता रही थी लेकिन मृतकों के परिवार वाले यह मानने को तैयार नहीं थे कि उनकी मौत हादसे में हुई है। उन्होंने ही मौके पर पहुंचकर खोजबीन की तो हत्या में प्रयुक्त सरिया और रॉड बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने हादसे का राह अलापना बंद किया और हत्या मानकर छानबीन शुरू की। बुधवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी पीतांबर उर्फ पिंकू और कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी उमेश जाटव पकड़े गए।

बृहस्पतिवार को पुलिस को एक और सफलता मिली। आरोपी जिस कार से आए थे, वह बरामद हो गई। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी फरार पप्पू वर्मा भी पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया है। कार को जब्त कर लिया है। पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल कासगंज के छह फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

————–

पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े ये आरोपीइस दोहरे हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और हत्यारोपी कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला खंजी निवासी अनार सिंह और सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी कौशलेश फौजी, सह आरोपी सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला खंजी निवासी पप्पू उर्फ ब्रहमाशंकर, ओम सिंह, सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी शैतान सिंह और इसी थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी महेश अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। उनकी तलाश चल रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *