टिकटगंज चौराहे पर ई रिशा को अंदर जाने से रोकता होमगार्ड। संवाद
बदायूं। दिवाली के त्योहार को लेकर बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की नोएंट्री लागू कर दी गई है। इसको लेकर जगह-जगह प्वाइंट बनाए गए हैं। वहां पुलिस और होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इन प्वाइंटों से ऑटो और ई-रिक्शा व अन्य वाहनों को बाजार में जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि अभी बाइक पर पाबंदी नहीं है लेकिन त्योहार के नजदीक आते ही बाइक पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी।
शहर के बाजार में दिवाली के त्योहार को लेकर यातायात व्यवस्था के तहत नोएंट्री लगाई गई है। बाजार में नौ ऐसे प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस और होमगार्ड तैनात किए गए हैं। बाजार के सभी मार्गों पर पुलिस तैनात है। यहां से किसी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं हैं। खासकर ऑटो और ई-रिक्शा ले जाने की अनुमति तो बिल्कुल नहीं है। अक्सर इन्हीं की वजह से बाजार में जाम लगता है और यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। इसको लेकर टिकटगंज चौराहे पर एक प्वाइंट बनाया गया है।
यहां से वाहनों को हलवाई चौक की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है। दूसरा प्वाइंट घंटाघर पर बनाया गया है, यहां खैरातीचौक की ओर वाहनों के जाने पर रोक है तो वहीं गोपी चौक और छह सड़क आदि पर भी पुलिस लगाकर वाहनों की नोएंट्री कर दी गई है। बाजार के अंदर भी जगह-जगह पुलिस लगाई गई है। इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। अगर एक भी प्वाइंट पर लापरवाही बरती गई तो उसी से बाजार की व्यवस्था बिगड़ जाएगी। इससे हर प्वाइंट पर सख्ती रहेगी।
यहां बनाए गए प्वाइंट – बाजार में यातायात व्यवस्था के तहत टिकटगंज चौराहा, कश्मीरी चौराहा, घंटाघर, गोपी चौक, पथिक चौक, खैराती चौक, छह सड़का, गांधी ग्राउंड शिव मंदिर और नेहरू चौक पर प्वाइंट पर बनाए गए हैं। अधिकतर प्वाइंटों पर बैरियर भी लगाए गए हैं और पुलिस तैनात की गई है।
यहां खड़े होंगे वाहन : बाजार आने वाले लोगों के लिए तीन पर्किंग स्थल भी हैं। बाजार के सबसे नजदीक घंटाघर और अनाज मंडी में पार्किंग स्थल मौजूद है। बाजार में खरीदारी करने वाले लोग आराम से यहां वाहन खड़ा कर सकते हैं। तीसरा पार्किंग स्थल श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के सामने पुराने बस स्टैंड पर बनाया गया है। यहां पर चार पहिया वाहन खड़ा कर सकते हैं।
पीछे हटाकर लगाई जाएंगीं फुटपाथ पर दुकानें : अक्सर त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में तमाम दुकानदार फुटपाथ भी घेर लेते हैं, जिससे लोगों को पैदल निकलने तक की जगह नहीं बचती। इससे सभी दुकानदारों को कह दिया गया है कि वह अपना सामान पीछे हटाकर लगाएं। फुटपाथ के दुकानदार भी अपनी दुकान पीछे हटाकर सजाएं, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं हो।
प्रभारी यातायात निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि दिवाली के त्योहार को लेकर बाजार में ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की नोएंट्री लागू कर दी गई है। जगह-जगह प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। सभी को सतर्क कर दिया गया है।