Budaun News: मुजरिया थाने पहुंचा छात्र बोला- कार सवार बदमाशों ने कर लिया था अपहरण


The student reached Muzaria police station and said - the miscreants in the car had kidnapped him

मुजरिया थाने में पुलिस को जानकारी देता छात्र केशव। संवाद

उझानी/ मुजरिया। देवनागरी इंटर कॉलेज का 10वीं का छात्र केशव पालीवाल मंगलवार दोपहर बाद मुजरिया थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को अपने अपहरण की बात बताई। कहा, कॉलेज जाते समय रास्ते से कार सवार बदमाशों ने नशा सुंघाकर अगवा कर लिया था, लेकिन वह किसी तरह कूदकर भाग आया। हालांकि पुलिस को प्रारंभिक जांच में अपहरण का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

छात्र केशव (16) अलापुर निवासी राजू पालीवाल का बेटा है। वह पंजाबी कॉलोनी निवासी मामा गौरव के घर रहकर पढ़ाई करता है। केशव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकला तो बिल्सी रोड पर लालमन की पुलिया के पास कार सवार बदमाशों ने उसके मुंह पर रूमाल रखा और फिर कार में डाल लिया।

केशव के मुताबिक, कार में बदमाशों के अलावा दो-तीन छात्र और थे, लेकिन वह किसी को पहचान नहीं पाया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि मुजरिया गांव के पास कार सवार बदमाश टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरे तो वह खिड़की का शीशा तोड़कर भाग निकला। इसके बाद थाने पहुंचा है।

पुलिस केशव को साथ लेकर उसके बताए स्थान पर पहुंची। उसके मामा गौरव को भी फोन करके बुला लिया गया। मुजरिया थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने बताया कि अभी तक जांच में केशव के अपहरण से जुड़ा कोई क्लू नहीं मिला है। वह सभी बातें एक जैसी नहीं बता पाया है। केशव को पूछताछ के बाद उसके मामा गौरव के हवाले कर दिया गया है। इधर, कॉलेज के डायरेक्टर संकेत मोहन शर्मा ने बताया कि केशव कई दिनों से कॉलेज नहीं आ रहा है।

——————–

घर से बाजार गया युवक लापता

अयोध्यागंज मोहल्ले में चूडी वाली गली निवासी निहालुद्दीन का 18 वर्षीय बेटा शान मोहम्मद सोमवार दोपहर घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कोतवाली जाकर पुलिस को अवगत कराया। लाापता युवक की मां मकशो ने बताया कि शान मोहम्मद की दिमागी हालत ठीक नहीं है। परिजनों ने आसपास इलाके में भी उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *