संवाद न्यूज एजेंसी
गुलावठी। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे स्थित गांव छपरावत के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बाइक पर बैठकर पानी पी रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी रविंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उनका पुत्र रोबिन सिंह अपने चाचा योगेंद्र के साथ गुलावठी में अपने नाना के यहां जा रहा था। बताया गया कि वह दोनों गांव छपरावत के पास एक ढाबे के पास पानी पीने के लिए रुके थे। जहां, रोबिन सड़क किनारे बाइक पर ही बैठकर पानी पी रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें रॉबिन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।