Bulandshahar News: कार दिलाने के नाम पर ठगे 10.70 लाख रुपये


बुलंदशहर। सहारनपुर जनपद के देवबंद थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से बुलंदशहर निवासी दो शातिरों ने कार दिलाने का झांसा देकर 10.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित द्वारा रुपए वापस मांगने पर आरोपी उसे हत्या की धमकी दे रहे हैं। मामले में एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खानकह निवासी मोहम्मद इब्राहिम ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें उसने बताया था कि उसे एक अर्टिगा कर खरीदनी थी लेकिन अत्यधिक बुकिंग होने के चलते उसे सहारनपुर क्षेत्र से समय पर कार नहीं मिल पा रही थी। गत वर्ष मई माह में उसकी मुलाकात बुलंदशहर जनपद के एक मोहल्ला निवासी मोहम्मद वसीम व उसके भाई मोहम्मद जैद से हुई थी। उस दौरान आरोपियों ने उसे जल्द से जल्द अर्टिगा कार दिलाने का आश्वासन दिया था। इसकी एवज में आरोपियों ने उसे कार की कीमत 10.70 लाख रुपये ले ली थी लेकिन आरोपियों ने समय पूरा होने के बावजूद उसे कार नहीं दिलाई। इसके बाद उसने आरोपियों से कार दिलाने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने नवंबर माह में कहा कि कार के दाम बढ़ गए हैं। इसके लिए आरोपियों ने पीड़ित से 40000 रुपये अतिरिक्त मांगे। जिस पर पीड़ित ने फोन पे से एक फोन पर नंबर पर 40000 रुपये दो बार में ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बावजूद आरोपियों ने पीड़ित को कार नहीं दिलाई।

पीड़ित ने विरोध जताते हुए अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने पीड़ित के 10 लाख रुपये चार माह में ढाई-ढाई लाख रुपए के हिसाब से चेक के माध्यम से देने की बात कही। साथ ही मार्च माह 2023 से जून माह 2023 तक के चार चेक दे दिए। साथ ही 70000 रुपये नकद देने की बात कही थी लेकिन पीड़ित को अभी तक उसकी रकम नहीं मिल सकी है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *