BYD Seal EV 2024: चीन की दिग्गज कपंनी BYD अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। जिसके आगे टेस्ला की कारें भी फीकी पड़ सकती है। BYD की नई सेडान को सबसे पहले साल 2023 में दिल्ली के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। तभी से लोगों के अंदर इसे लेने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अब ये बिक्री के लिए 5 मार्च को लॉन्च होगी। जिसकी कीमत भी तभी पता चलेगी। वैसे तो इस Seal सेडान को अक्टूबर 2023 में ही लॉन्च होना था। लेकिन चीन और भारत के बिगड़ते संबंधों की वजह से इसे आने में देरी हो गई। BYD इलेट्रिक सेडान कई मायनों में बेहद खास है। ग्लोबल मार्किट में ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। वहीं अब भारत में जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले BYD भारत में अपनी 2 EV कार Atto 3 SUV और BYD E6 उतार चुकी है। आइए जानते है आने वाली BYD Seal सेडान कितनी दमदार है।
BYD Seal सेडान क्यों है खास
BYD Seal पहले से ही वैशिक बाजारों में बिक्रि पर है, जहां ये Tesla 3 Model को टक्कर दे रही है। सील EV की लंबाई 4,800 मिमि है, चौड़ाई 1,875 मिमि और ऊंचाई 1,460 मिमि है। जिसमें व्हीलबेस 2, 920 मिमि तक फैला हुआ है। इसमें 400 लीटर का बूट और बोनेट के नीचे 53 लीटर का स्टोरेज है। सील को BYD के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर बनाया गया है, जो Atto 3 SUV और डॉल्फिन हैचबैक सहित अन्य BYD मॉडलों पर भी आधारित है। साथ ही ये BYD के अन्य Model को खुद से अलग करती है। <!–
–>
BYD Seal डिजाइन और इंटीरियर
अगर बात करें इस कार के डिजाइन की.. तो सील प्रीमियम लुक और सॉफ्ट -टच मैटरियल के साथ आती है। जो देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगती है। BYD Seal एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें क्रिस्टल LED हेडलैंप्स, LED DRLs, LED टेललाइट्स देखने को मिलता है। वहीं इस कार के इंटीरियर की बात करें तो हमें इस कार में 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड और साथ ही पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलता है।
BYD Seal की दमदार बैटरी
वहीं BYD Seal Battery की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में हमें BYD के तरफ से 2 बैटरी वेरिएंट देखने को मिलते है। एक 61.4 kWh की बैटरी जो की सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की रेंज देती है। दूसरा 82.5 kWh की बैटरी जो की सिंगल चार्ज पर 700 किलोमीटर तक की रेंज देती है। साथ ही यह कार 150KW की फास्ट चार्जिग क्षमता के साथ आएगी। और इसमें Dual मोटर्स के साथ आपको 523 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। ये कार 30 मिनट में 10 % से 80 % तक पूरी चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा 200 kmph की टाप स्पीड देखने को मिलेगी।
BYD Seal की क्या होगी कीमत
BYD की सील एक प्रोमिसिंग इलेक्ट्रिक सेडान है, जो की स्टाइल, कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड लाके देती है। जो मार्च 5 2024 को भारत में लॉन्च हो जाएगी। इस कार की कीमत को ले के यह अनुमान लगाया जा रहा है की भारत के अंदर 55 लाख रुपए से शुरू होकर, इसके टॉप वैरिएंट के लिए 60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है। बाकि इसकी असली कीमत कार आने के बाद ही पता चलेगी
इस फैसले के बाद पेटीएम की सुधरी हालत, शेयर में भी लगा अपर सर्किट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
<!–
–>