Cancer Preventing Foods: आपके खुशहाल जीवन में ग्रहण लगा सकता है कैंसर, इन फूड्स आइटम्स से करें इससे बचाव – Cancer Preventing Foods Add these in your diet to lower the risk of cancer


लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर (Cancer) एक ऐसी बीमारी है, जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती हैं। दुनियाभर में यह मौत का बहुत बड़ा कारण बना हुआ है। साल 2020 में ही लगभग 10 मिलियन मौत का कारण कैंसर (Cancer Causes) रहा है। यही वजह है कि लोग इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। आमतौर पर अपनी लाइफस्टाइल और खानपान को सुधारकर काफी हद तक इस गंभीर और जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।

loksabha election banner

ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स (Cancer Preventing Foods) के बारे में बताएंगे, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होंगे और आपको कैंसर से बचाने में भी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें- आप भी हेल्दी समझ इन फूड्स को करते हैं डाइट में शामिल, तो जानें कैसे आपके लिए हैं ये हानिकारक

लेग्यूम

दाल, बीन्स, मटर, काबुली चना जैसी चीजें लेग्यूम की श्रेणी में आते हैं। शोध के अनुसार प्रतिदिन एक कटोरी लेग्यूम लेने से 4 साल तक स्वस्थ जीवन की अवधि बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि ये एक अच्छे एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और विटामिन और मिनरल से भरपूर होते हैं। एक स्टडी के अनुसार पर्याप्त मात्रा में लेग्यूम का सेवन करने से प्रॉस्टेट और पेट के कैंसर से बचा जा सकता है।

हेल्दी फैट

नट्स, सीड्स, एवोकाडो, ऑलिव जैसी चीजों में मौजूद फैट हेल्दी फैट होता है। स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण में हेल्दी फैट का अहम रोल होता है। फैट के नुकसान से बचने के लिए एक सीमित मात्रा में इनका सेवन करना चाहिए।

रेनबो डाइट

रेनबो प्लैटर में अलग-अलग वैरायटी के हेल्दी फूड्स शामिल होते हैं, जो स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलता है। सेब, संतरा, केला, तरबूज़, पालक, खीरा, गाजर, टमाटर, धनिया आदि जैसे अलग-अलग रंगों के फल और सब्जी से अपना प्लैटर सजाएं और भरपूर मात्रा में विभिन्न न्यूट्रिएंट्स का सेवन करें। इनमें मौजूद फाइटोकेमिकल ब्रेस्ट, लंग्स और कोलोन कैंसर से बचाव करने में सक्षम माना जाता है।

ग्रीन टी

इसमें मौजूद एंटी कैंसर गुण इसे आजकल की जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती है। यह शरीर को डिटॉक्स करने के साथ अन्य संक्रमण से बचाती है, जिसमें कैंसर भी शामिल है।

लहसुन-प्याज

भारतीय किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले लहसुन और प्याज के सेवन से 60% तक ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर लहसुन प्याज कैंसर की कोशिकाओं को टारगेट कर उन्हें मारते हैं। प्याज में मौजूद क्वर्सटिन एक बहुत ही मजबूत एंटी कैंसर एजेंट है।

यह भी पढ़ें- महिला पर भारी पड़ी खूबसूरत बनने की चाह, Vampire Facial कराने के बाद हुई HIV का शिकार

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *