Car Accident | Wardha News: कार पलटने से महिला की मौत, हादसे में पति और दो बेटे घायल


Wardha Car Accident

Loading

वर्धा. भाईदूज के लिये चंद्रपुर से सेलू आ रही कार पलटने के कारण महिला की मौत हो गई. जबकि पति व उसके दो बेटों को मामूली चोट आयी. यह दुर्घटना गुरुवार को दोपहर दिंदोडा गांव के पास घटी.

जानकारी के अनुसार, सेलू निवासी स्वप्निल गुजर की बहन चंद्रपुर के छोटा बाजार निवासी रश्मि प्रशांत माकोडे (29) भाईदूज के लिये कार क्रमांक एमएच 34 बीआर 5740 से पति व पुत्र पार्थ व अथर्व के साथ आ रहे थे.

दिंदोडा गांव के पास चालक प्रशांत माकोडे का कार से संतुलन बिगड़ने के कारण कार अनियंत्रित होकर बाजू के खेत में जाकर पलटी हुई, जिसमें रश्मि की मौत हो गई. कार में सवार पति व दोनों बेटों को मामूली चोट आयी. पुलिस ने गाड़ी चालक प्रशांत माकोडे के खिलाफ मामला दर्ज किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *