Car Loan News: इन पांच बैंको में मिल रहा सस्ता कार लोन, गाड़ी लेने का है सुनहरा मौका


Car Loan News:  State Bank of India: एसबीआई से कार लोन लेने पर 8.65 से 9.70 प्रतिशत का ब्याज देना होगा। साथ ही, आपकी मंथली EMI 10,294 से 10,550 रुपये तक होगी। साथ ही, आपको लोन अमाउंट का 0.25 प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।

बड़ौदा बैंक:

इस बैंक से कार लोन लेने पर 8.70 से 12.20 प्रतिशत ब्याज देना होगा। साथ ही, आपकी मासिक EMI 10,307 से 11,173 रुपये होगी। साथ ही बैंक आपसे 1,500 से 2,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी वसूलता है।

राष्ट्रिय बैंक ऑफ इंडिया:

यहां आपको कार लोन पर ब्याज दर के 8.75 से 10.50 प्रतिशत का भुगतान करना पड़ेगा। मंथली ईएमआई भी 10,319 से 10,747 रुपये के बीच रहेगा। साथ ही बैंक 1,000 रुपये तक का प्रोसेसिंग चार्ज वसूलता है।

पंजाब राष्ट्रीय बैंक:

PNB से कार लोन पर आपको 8.75% से 9.60% का ब्याज चुकाना होगा। साथ ही, आपकी मासिक ईएमआई 10,319 से 10,525 रुपये तक हो सकती है। PNB बैंक में प्रोसेसिंग फीस 0.25 प्रतिशत, या 1,000 से 1,500 रुपये हो सकती है। 

latetst Update: National Pension Scheme News: पत्नी के नाम से अकाउंट खुलवाने का मिलेगा इतना फायदा, हर महिने इतने हजार रुपये, जान कर रह जाएंगे हैरान, आज ही लिजिए ये फैसला

कनाडा बैंक:

इस बैंक से कार लोन लेने पर आपको ब्याज की दर 8.80 से 11.95 फीसदी होगी। साथ ही, आपकी मासिक ईएमआई 10,331 से 11,110 रुपये तक हो सकती है। यह बैंक आपसे 0.25 प्रतिशत या 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस वसूलता है।
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *