CarDekho ग्रुप ने किया किराये पर कार देने वाले स्‍टार्टअप Revv का अधिग्रहण


कार देखो ग्रुप (CarDekho Group) ने गुरुग्राम स्थित सेल्फ ड्राइव कार रेंटल स्टार्टअप रेव (Revv) में मेजॉरिटी स्‍टेक के अधिग्रहण (Acquisition) की घोषणा की है. CarDekho ग्रुप ने अपनी ऑटो-टेक सॉल्‍युशन सर्विस के विस्‍तार के लिए रेव का अधिग्रहण किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘रेव का मर्जर कार देखो ग्रुप की टेक्‍नोलॉजी को अपने ऑपरेशन के केंद्र में रखने की व्यापक रणनीति (Overarching Strategy) का हिस्‍सा है, जिसका लक्ष्‍य बेहतर कंज्‍यूमर एक्‍सपीरिएंस के लिए एक कंप्‍लीट ऑटोमोबाइल इकोसिस्‍टम बनाना है.’

कार देखो ग्रुप का पोर्टफोलियो बढ़ा

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी कार ट्रेड टेक के पास कारदेखो (CarDekho), बाइकदेखो (BikeDekho), गाड़ी डॉट कॉम (Gaadi.com), जिगव्हील्स (Zigwheels), पावरड्रिफ्ट (PowerDrift), इंश्योरेंस देखो (InsuranceDekho) और रुपी (Rupyy) जैसे ब्रैंड हैं. ग्रुप अब रेव (Revv) की शेयर्ड मोबिलिटी सर्विसेज भी प्रोवाइड कराएगा.

क्‍या बोले ग्रुप के CEO?

कार देखो ग्रुप के को-फाउंडर और CEO अमित जैन ने कहा, ‘रेव के साथ मर्जर हमें Gen-Z कस्‍टमर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करते हुए शेयर्ड मोबिलिटी सर्विसेज प्रोवाइड करने की सुविधा देता है.’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *