Career In Fashion Designing मेरठ जिले में सभी छह राजकीय आइटीआई में यहां करीब 38 ट्रेड में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। आगामी सात अक्टूबर तक पहले आनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद 10 अक्टूबर तक प्रवेश करा सकते हैं। मेरठ जिले की राजकीय आइटीआई में कुल 612 सीटें अभी खाली हैं। यह सीटें 38 ट्रेड में है। जल्द एडमिशन ले सकती हैं छात्राएं।