केंद्र सरकार ने बजट पेश करने से पहले मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बैटरी कवर, मेन कैमरा लेंस, बैक कवर, समेत कई सामानों के आयात शुल्क में कटौती की गई है.