CES 2024 में लॉन्च हुआ दमदार डिवाइस, सोलर और गैस दोनों से होगा चार्ज, 1 महीने तक देगा पावर बैकअप


CES 2024 के दौरान EcoFlow Delta Pro Ultra को पेश किया है. यह एक स्मार्ट हाईब्रिड पावर जनरेटर है. इसे घर के साथ-साथ बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकता है. यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसे घर में या फिर बाहर यूज़ किया जा सकता है. यह पूरे घर को 1 सप्ताह या फिर स्पेशल कंडिशन में 1 महीने तक का बैकअप दे सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *