CES 2024 के दौरान एक नया गैजेट लॉन्च हुआ है, जो ऑल-इन-वन की तरह काम करेगा. इसकी मदद से यूजर्स बुखार चेक करने से लेकर हार्ट और लंग्स की कंडिशन भी देख सकते हैं. कंज्यमूर इलेक्ट्रोनिक कंपनी Withings ने एक गैजेट लॉन्च किया है और इसका नाम BeamO है. आइए इसकी कीमत और इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.