Home / Raipur
रायपुरPublished: Nov 18, 2023 10:24:27 am
CG Election 2023: वोटिंग के दौरान वोटरों को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता रात से ही सक्रिय थे।
CG Election 2023: वोटरों को रिझाने घर से बूथ तक ऑटो, फिर नाश्ते का था इंतजाम
रायपुर। CG Election 2023: वोटिंग के दौरान वोटरों को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता रात से ही सक्रिय थे। रात भर घर-घर जाकर वोट देने की अपील करते रहे। इसके बाद सुबह होते ही वोटरों को घर से वोटिंग बूथ तक ले जाने के लिए ऑटो का भी इंतजाम करते नजर आए। सवारी ऑटो के साथ ही वोटिंग के बाद नाश्ता-पानी भी कराते रहे। यह नजारा सभी विधानसभा क्षेत्र में दिखा। खासकर बस्तियों और घनी आबादी वाले इलाकों के वोटरों को ले जाने कार्यकर्ता ज्यादा सक्रिय थे।