CG News: भंडारे में पोहा-रसगुल्ला खाना पड़ गया भारी, अस्पताल में इलाज करा रहे 100 से अधिक बीमार


रायपुर: छत्तीसगढ़ में फूड प्वाइजनिंग से 100 लोग बीमार हो गए हैं। यह मामला छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से निकलकर सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि भंडारे का खाना खाने के बाद 100 लोग फूड प्वाइजन का शिकार हो गए हैं। सभी फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, सक्ति जिले में हर साल की तरह इस बार भी राम सप्ताह का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। यहां लोगों ने प्रसाद के रूप में पोहा और रसगुल्ला खाया। जिसके तुरन्त बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। फिलहाल अधिकारियों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

पोहा-रसगुल्ला खाने के बाद हुए बीमार

यह पूरा मामला सक्ति जिले के डोमानपुर का बताया जा रहा है। यहीं राम सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भंडारा खाने पहुंचे हुए थे। भंडारे में पोहा और रसगुल्ला रखा गया था जिसको खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों में ज्यादातर संख्या महिलाओं और बच्चों की है। बताया जा रहा है कि खाने के बाद लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी थी।
लखनऊ में खोवे का लड्डू खाकर 17 बच्चों समेत 22 बीमार, बेटा होने की खुशी में रिश्तेदारों में बांटी थी मिठाई

बीमार हुए 100 से अधिक लोग

मामले की सूचना मिलने पर अधिकारियों की टीम जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सक्ति जिले के डबरा ब्लॉक की बीएमओ माधुरी चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा है कि फूड प्वाइजनिंग से 70 लोगों को डबरा का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 15 से ज्यादा लोग चंद्रपुर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। साथ ही कुछ लोगों को रायगढ़ जिला अस्पताल भी भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *