चंबा। सेईकोठी के पास कार सवार व्यक्ति को वाहन से उतारकर सरिये के प्रहार से लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। सरिये के प्रहार से कार को भी नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नागरिक अस्पताल तीसा में भर्ती करवाया गया है। घायल की पहचान गजिंद्र सिंह पुत्र लाल चंद निवासी गांव जुकयाणी डाकघर खुशनगरी के रूप में हुई है।
गजिंद्र सिंह शनिवार रात 8:30 बजे अपनी कार से प्रीतमास में जरूरी सामान लेने गए थे। सामान लेकर घर लौटते समय सेईकोठी के पास विक्की निवासी सेईकोठी ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपी के हाथ में सरिया था। इस बीच विक्की ने गजिंद्र सिंह को कार से बाहर खींचा और सरिये से प्रहार करना शुरू कर दिया। इससे लहूलुहान होकर गजिंद्र जमीन पर गिर पड़े। आरोपी ने इसके बाद कार को सरिये के प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल के चीखने के आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गजिंद्र सिंह के परिजनों को सूचना दी और घायल अवस्था में उन्हें तीसा अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने गजिंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कर लिया। मारपीट का मामला देखकर इसकी सूचना पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही तीसा थाना की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायल के बयान पर विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने में तलब कर सकती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।
—