Champawat News: लोहाघाट में पहली बहु मंजिला कार पार्किंग का निर्माण शुरू


Construction of first multi-storey car parking started in Lohaghat.

लोहाघाट में नगर पंचायत के पुराने भवन को ध्वस्त कर बनाई जा रही बहु मंजिला कार पार्किंग। संवाद

लोहाघाट (चंपावत)। नगर में जल्द ही लोगों को कार को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। नगर पालिका की ओर से 118 लाख रुपये से बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी 38 कार पार्क करने की क्षमता होगी। जो पांच माह बाद पूरा हो जाएगा।

वर्ष 1978 में बने नगर पंचायत के पुराने भवन को ध्वस्त कर इस स्थान पर कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। 76 लाख रुपये लागत से नगर पालिका के बरात घर की तीसरी मंजिल में नया कार्यालय बनाया गया है। जिसमें एक हॉल, एक बड़ा कार्यालय कक्ष, और पांच अन्य कक्ष हैं। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि नगर में कोई भी स्थायी पार्किंग न होने से लोग सड़क किनारे अपने वाहनों को पार्क करने को मजबूर रहते हैं। कई बार वाहन चालकों को चालानी कार्रवाई भी झेलनी पड़ती है।

बाक्स

छह स्थानों में बनाई गई है नि:शुल्क पार्किंग

लोहाघाट (चंपावत)। नगर पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में टैक्सिी को पार्क करने के लिए छह स्थानों पर अस्थायी कार पार्किंग बनाए गए हैं। जिनमें शिवालय मंदिर के पास, पेट्रोल पंप से लेकर गैस गोदाम के बीच में, डाक बंगला रोड, मीना बाजार, थाने के पास और नगर पालिका के बरात घर के ग्राउंड पर पार्किंग स्थल बनाया गया है। संवाद

बाक्स

इन स्थानों पर प्रस्तावित हैं पार्किंग

लोहाघाट (चंपावत)। नगर में गैस गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट कर यहां पार्किंग स्थल बनाने और नगर पालिका के बारात घर के पास भूमिगत कार पार्किंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यहां पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। संवाद

कोट

45 वर्ष पूर्व सन 1978 में बने नगर पंचायत के पुराने भवन को ध्वस्त कर यहां मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 118 लाख रुपये से मल्टी कार पार्किंग का निर्माण पेयजल संसाधान एवं निर्माण निगम करा रहा है। पार्किंग में 38 कार पार्क करने की क्षमता है। फरवरी 2024 तक पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अशोक सिंह अधिकारी, ईओ, नगर पालिका लोहाघाट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *