
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 27 Nov 2023 09:01 PM IST
लोहाघाट (चंपावत)। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने लीदू निवासी एक अधेड़ को 615 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पुलिस और एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान एक कार (डीएल 02 सीएल 6361) को रोककर जांच की गई। इस दौरान कार चालक शिवराज सिंह (56) निवासी ग्राम लीदू के पास 615 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करते हुए कार को भी सीज कर दिया गया है। संवाद