अलीनगर थाना के चांदपुर पुलिया के पास कैली प्रधान दंपति से लूट मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस के मुताबिक गांव के ही किशोर से बदमाशों ने बाइक मांगकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बाइक लौटा दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासी व ग्राम प्रधान जवाहर राम मंगलवार की सुबह अपने ससुराल धानापुर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर गांव गए हुए थे। वहां से ऑटो से पत्नी रीमा व बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। देर शाम चांदपुर पुलिया के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ऑटो को ओवरटेक कर दंपति के गले से चेन व मंगलसूत्र सहित लगभग 11 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए थे। ऑटो चालक टिंकू (32), प्रधान जवाहिर (35) , पत्नी रीमा (32) आंशिक रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक के घर पहुंची। यहां पता चला कि बाइक जिसके नाम पर है वह बाहर रहता है। किशोर उसकी देख भाल करता है। उसने बताया कि गांव के ही युवक बाइक मांग कर ले गए थे और आंधे घंटे बाद बाइक वापस कर दी। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।