Chandigarh News: कलाग्राम लाइट प्वाइंट के पास चलती कार में लगी आग, चालक सकुशल


मनीमाजरा। चंडीगढ़ कालका रोड पर मंगलवार दोपहर एक बजे कलाग्राम लाइट प्वाइंट के पास अचानक चलती कार आग लग गई। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कार चालक की पहचान खुशाल सिंह निवासी पीर मुछल्ला जीरकपुर के रूप में हुई है।

घटना के दौरान राहगीर रुके और उन्होंने इसकी सूचना मनीमाजरा दमकल विभाग को दी। मौके पर गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना के बाद मनीमाजरा थाना पुलिस और थाना प्रभारी जसपाल सिंह मौके पर पहुंच गए थे।

कार चालक खुशाल निवासी रॉयल मिशन पीर मुछल्ला जीरकपुर ने बताया कि वह सेक्टर-26 सब्जी मंडी में काम करता है। वह पंचकूला से सेक्टर-26 की तरफ जा रहा था कि अचानक कलाग्राम की लाइटें पार की तो उसकी इंडिगो कार से धुंआ निकालने लगा। उसने कार को रोककर बोनट उठाया तो देखा कि आग लगी हुई थी। इसके बाद आग की लपटें उठने लगी और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है। वहीं, इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

कार में लगी आग को देखकर सड़क पर जाते वाहन रुक गए। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारू रखा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *