Chandigarh News: कांस्टेबल की परीक्षा देने आए युवक की कार से मोबाइल-पर्स चोरी


खरड़। इलाके की एक निजी यूनिवर्सिटी में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल पद की भर्ती की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी की पार्किंग में खड़ी कार से पर्स, मोबाइल चोरी हो गया। पर्स में अन्य दस्तावेज भी थे। चोरों ने पर्स में रखे डेबिट कार्ड का पासवर्ड जाने बिना भी 46,600 रुपये भी उड़ा लिए। थाना सदर खरड़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित अमनदीप वासी गांव गरेवाल जिला रोपड़ ने बताया कि वह छह सितंबर को पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा देने आया था। पहले पुलिस मामले में शिकायत लेने के लिए आनाकानी करती रही। जब वह बार-बार पुलिस स्टेशन गया तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की। चोर इतने शातिर थे कि इन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़ने के बजाय ड्राइवर साइड की शीशे की रबड़ को हटाकर गाड़ी का लॉक खोलकर चोरी की। इसके बाद फिर से लॉक बंद कर दिया था।

मोबाइल की मदद से डेबिट कार्ड का पिन बदलकर की ठगी

पीड़ित ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल और पर्स ले जाने की अनुमति नहीं थी इसलिए वह अपना सामान गाड़ी में ही रखकर पेपर देने गया था। चोरों ने पर्स के साथ पीड़ित का मोबाइल भी चुरा लिया था। पर्स में एक हजार रुपये की नकदी थी। उन्हें डेबिट कार्ड का पासवर्ड भी नहीं पता था। चोरों ने मोबाइल की मदद से सबसे पहले डेबिट कार्ड का पिन बदला और उसके बाद एटीएम कार्ड से 10 हजार, फिर 20 हजार और उसके बाद फिर 10 हजार रुपये निकाले। एटीएम कार्ड की 40 हजार की लिमिट पूरी होने के बाद 6200 रुपये की एक दुकान पर खरीदारी की। इसके पश्चात 400 रुपये की फिर से खरीदारी की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *