खरड़। गांव खानपुर में एक तेज रफ्तार कार ने 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी की पहचान अमित कुमार मिश्रा वासी गांव खानपुर के रूप में हुई है। थाना सिटी खरड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार वासी कृष्ण एनक्लेव गांव खानपुर ने पुलिस को बताया कि छह सितंबर को सुबह करीब 11:30 बजे वह अपनी मां सत्या देवी के साथ घरेलू सामान लेने के लिए पैदल मार्केट जा रहे थे। जब वह गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार कार आई। जिसका ड्राइवर लापरवाही के साथ कार चला रहा था। उसने आगे जा रही उनकी मां को जोरदार टक्कर मार दी। इस कारण उनकी माताजी हवा में उछली और कार के बोनट पर आ गिरी। आरोपी इसके बाद भी नहीं रुका और करीब 100 मीटर तक उन्हें घसीटता हुआ ले गया और फिर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद वह कार को वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में उनकी मां के सिर और शरीर पर काफी गहरी चोटें लगीं। उन्हें इलाज के लिए फेज 6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब उन्होंने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।