Chandigarh News: पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित फूड प्वाइंट पर चली गाेलियां


पंचकूला। सेक्टर-20 में खाना खाने गए पांच युवकों को फूड प्वाइंट कर्मचारी से खाने के साथ लस्सी सर्व कहने लिए महंगा पड़ गया। कर्मचारियों ने तीन युवकों पर पर बेस बॉल, बैट, लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। मारपीट करने वाले आरोपी कर्मचारी अनीश, विशाल और सिक्योरिटी गार्ड पर केस दर्ज किया गया है। यह केस आशुतोष प्रताप सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। घटना के समय पांच युवक मौजूद थे। दो लड़कों ने किसी तरह मौके से भाग कर जान बचाई, तीन लड़कों को काफी चोटें आईं हैं। फूड प्वाइंट के सिक्योरिटी गार्ड ने मारपीट के दौरान अपनी बंदूक से हवाई फायरिंग भी की। सेक्टर-20 पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पिंजौर के डीएलएफ निवासी आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि वह चार दोस्तों के साथ दो गाड़ियों में 22 जनवरी की देर रात चंडीगढ़ घूमने गए थे। 23 जनवरी की तड़के सुबह करीब 3 बजे चंडीगढ़ से वापस आते समय सेक्टर- 20 के एक फूड प्वाइंट पर खाने के लिए रूके। खाने का ऑर्डर भी दिया और फूड प्वाइंट के कर्मचारियों के हाथ में लस्सी का ग्लास देखते शिकायतकर्ता के दोस्त अंशुमन ने खाने के ऑर्डर के साथ लस्सी भी सर्व करने को कहा। इतने में फूड प्वाइंट कर्मी और अंशुमन के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते फूड प्वाइंट कर्मी बेस बॉल बैट, रॉड व डंडे लेकर अंशुमन पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता व उसके दोस्तों ने मिलकर किसी तरह बीच बचाव करते हुए अंशुमन को इलाज के लिए सेक्टर- 6 जनरल अस्पताल ले गया। वहां पर इलाज के बाद शिकायतकर्ता दोबारा सेक्टर- 20 की मार्केट में पहुंचे। शिकायतकर्ता व उसके साथियों को देखते ही फूड प्वाइंट के पास मौजूद करीब एक दर्जन लड़के उनकी ओर दौड़े और गाड़ियों व लड़कों पर बेसबॉल बैट, लोहे का रॉड व डंडों से हमला कर दिया। 5 लड़कों में से दो लड़के किसी तरह मौके से भाग गए और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी लेकिन अंशुमन, विश्वजीत और आशुतोष को काफी चोटें आईं। इसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सेक्टर- 6 जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *