चंडीगढ़। सेक्टर-35 के एक पांच सितारा होटल के फूड ट्रक में बने एसी किचन में सफाई कर्मचारी के सोमवार सुबह फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। सेक्टर 35बी में रहने वाले नेपाली मूल के भरत बहादुर (40) ने होटल की रसोई में रॉड के साथ फंदा लगाया था। होटल प्रबंधन की सूचना पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। इससे पहले भरत को सेक्टर-34 के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।होटल का फूड ट्रक अंदर ही खड़ा था। पुलिस और सीएफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस मृतक के परिचितों और होटल कर्मियों के बयान दर्ज कर रही है। फिलहाल मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी।
तनाव के चलते उठाया कदमपुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इसमें लिखा है कि वह तनाव के चलते यह कदम उठा रहा है। भरत बहादुर अपने पीछे पत्नी व एक 12 वर्ष के बच्चे को छोड़ गया है।