Chandigarh News: पीजीआई से लैपटॉप चुराने वाला ऑटो चालक शिकंजे में, तीन लैपटॉप और 25 मोबाइल फोन भी बरामद


चंडीगढ़। पीजीआई से लेपटॉप चुराने वाले एक ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस ने उससे कुल तीन लैपटॉप और चोरी के 25 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस मामले में सेक्टर-11 थाना पुलिस ने कच्ची कॉलोनी धनास के 22 वर्षीय धीरज उर्फ धीरू को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने बीते 25 सितंबर को चोरी का यह मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता खुड्डा अलीशेर के 23 वर्षीय पद्मा गुरमद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह पीजीआई में रेडियो डायग्नोसिज का छात्र है। उसने घटना वाले दिन अपना लैपटॉप डेक्सा रूम में रखा था। दोपहर को लगभग एक बजे काम खत्म कर जब वह डेक्सा रूम में गया तो वहां लैपटॉप नहीं था। ऐसे में पुलिस को चोरी की शिकायत दी गई थी। इस मामले में जानकारी के आधार पर पुलिस ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया। उसका दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ के आधार पर चोरी के तीन लैपटॉप और 25 मोबाइल फोन भी बरामद हुए। उसने ये सब नजदीक स्थित काली माता मंदिर में ट्यूबवैल के पास झाड़ियों में छिपाए हुए थे। पुलिस के मुताबिक यह उसने अलग अलग जगहों से चुराए थे। पुलिस इन चोरी के मोबाइल फोन और बरामद दो लैपटॉप की जानकारी जुटाने में लगी है। आरोपी शादीशुदा है और ऑटो चालक बताया गया है। जनवरी, 2021 में उसके खिलाफ सेक्टर-26 थाना पुलिस ने चोरी का एक मामला दर्ज किया था। उस मामले में भी उससे बरामदगी हो गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *