Chandigarh News: बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारकर पेड़ से भिड़ी हरियाणा के पूर्व डीएजी की कार


चंडीगढ़। सेक्टर 27/30 की विभाजित सड़क पर मंगलवार सुबह एक कार ने पहले जावा मोटरसाइकिल सवार युवक-युवती को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल (डीएजी) रहे करीब 42 वर्षीय एक वरिष्ठ वकील की है।

हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सेक्टर-27 के मुख्य मार्ग पर कार ने पहले जावा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल को सेक्टर-22 निवासी 34 वर्षीय युवक चला रहा था जबकि उसके पीछे सेक्टर-27 निवासी 28 वर्षीय लड़की बैठी थी। दोनों को चोटें आईं। इसके बाद कार की रफ्तार अचानक तेज हो गई और करीब 50 मीटर आगे जाकर वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर के ऊपर चढ़कर एक पेड़ से जा टकराई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिससे सड़क पर चल रहे यात्री सहम गए।

पेड़ से टक्कर के कारण कार के टायर भी फट गए और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार चालक की जान बच गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पीसीआर टीम भी मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और युवती को हल्की चोटें आईं हैं। कार में सवार पंचकूला सेक्टर-23 निवासी हरियाणा के पूर्व डीएजी भी चोटिल हुए हैं। उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर बात नहीं हो सकी। वह हरियाणा नंबर की 0006 नंबर गाड़ी में सवार थे।

कार पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के लोगो वाला एडवोकेट जनरल, हरियाणा कार्यालय का स्टीकर भी लगा हुआ था और कार में कोर्ट फाइलें भी मौजूद थीं। सेक्टर-26 थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त जावा मोटरसाइकिल और कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *