संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Updated Mon, 06 Nov 2023 07:07 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। शहर की पॉश कालोनी रंजीत एवेन्यू में रविवार की रात करीब पौने दो बजे कुछ युवक मालिक से चाबी छीनकर कार लूट ले गए। इससे पहले कार सवार युवक कार ले जाने लगे तो आगे जाकर बंद हो गई। इसके बाद जब कार मालिक कार में बैठा तो दोबारा वही युवक वहां पहुंचे और कार मालिक को बाहर निकालने के बाद चाबी छीनकर भाग गए। रंजीत एवेन्यू पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
अंकुश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार और रविवार की मध्यरात्री वह किया सैलटोस कार में रंजीत एवेन्यू डी ब्लाक के एक रेस्टोरेंट में रात का खाना खाने पहुंचा। जहां उसके पास दिल्ली नंबर वाली सफेद रंग की स्विफ्ट कार में चार युवक पहुंचे और उनके साथ बात करने लगे। इस दौरान वह अपनी कार को खुली छोड़कर (चाबी अंकुश के पास ही थी) खाने का बिल देने के लिए रेस्टोरेंट के काउंटर पर गया।
शिकायतकर्ता अंकुश ने पुलिस को बताया तभी युवक उनकी सिल्वर रंग की कार को भगाकर ले गए। कार सेंसरयुक्त थी तो उनकी आगे जाकर बंद हो गई। इस पर युवक कार को डी ब्लाक में वापस छोड़ गए। उन्होंने कार के पास जाकर देखा तो पाया कि उनकी कार पीछे से दुर्घटना हुई थी।
अंकुश ने बताया कि जब वह कार में सवार होकर घर जाने लगे तभी युवक फिर से उनके पास आए उन्हें कार से बाहर निकाल जबरन चाबी छीनकर कार लेकर फरार हो गए। जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि रंजीत एवेन्यू डी ब्लाक और इसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है।