Chandigarh News: रोम में वर्ल्ड फूड फोरम, चंडीगढ़ की बेटी करेगी देश का प्रतिनिधित्व


चंडीगढ़। शहर की बेटी परनीत कौर (22) इटली की राजधानी रोम में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। मनीमाजरा के मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स में रहने वाली परनीत कौर 16 से 20 अक्तूबर तक रोम में होने वाले वर्ल्ड फूड फोरम (डब्ल्यूएफएफ) के फ्लैगशिप इवेंट में हिस्सा लेंगी। परनीत ने जी-20 के यूथ-20 कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

परनीत कौर ने बताया कि शुरुआती शिक्षा पंचकूला के भवन विद्यालय और 11वीं-12वीं चंडीगढ़ के भवन विद्यालय से हुई है। एसडी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। शुरू से ही अंतरराष्ट्रीय मामलों में काफी रुचि रही है। वह जी-20 के यूथ-20 से भी जुड़ी रही हैं और काफी काम किया है। उन्होंने विदेशी डेलीगेट्स के साथ ऑफिशियल कम्युनिकेशन, प्रोटोकॉल समेत व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा जी-20 के डॉक्यूमेंट से उन्होंने बातचीत के बिंदु ड्राफ्ट किए और यूथ-20 के लिए मुद्दे निकाले। गुवाहाटी, चंडीगढ़, मोहाली, मणिपुर, बंगलुरू और वाराणसी का दौरा किया और कई चर्चाओं में हिस्सा लिया। जिनमें कई प्रमुख बातें निकल कर सामने आईं। सुझाव दिया गया कि मतदान करने की उम्र घटाकर 16 साल होनी चाहिए। सेफ्टी नेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रेगुलेशन, पारंपरिक दवाइयों को बढ़ावा देने, जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कम करने, न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी और आतंकवाद को खत्म करने पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी सहमत नजर आए।

आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं परनीत

परनीत ने 17 से 21 अगस्त 2023 तक वाराणसी में यूथ-20 इंडिया के मुख्य शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधि मामलों के समन्वयक प्रमुख के रूप में कार्यभार भी संभाला, जिसमें 25 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। बताया कि उनका अनुभव बेहद शानदार रहा है। उन्होंने कई देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। कहा कि आज वह जो कुछ भी है अपने माता और पिता की वजह से हैं। परनीत आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। इसके लिए तैयारी कर रही हैं। वह शहर के पूर्व सलाहकार विजय देव (आईएएस) से काफी प्रभावित हैं। परनीत कई अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं। बता दें कि परनीत ने नाइजीरिया के जेईडी चाइल्ड ट्रस्ट फाउंडेशन के सलाहकार के रूप में भी काम किया है, जो एक गैर सरकारी संगठन है।

ग्लोबल लीडरशिप चैलेंज के लिए चुने गए 100 नेताओं में से एक परनीत

परनीत को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है। वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सेंट गैलेन सिम्पोजियम की ओर से ग्लोबल लीडरशिप चैलेंज के लिए चुने गए 100 नेताओं में से एक हैं। वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी के हिस्से के रूप में ग्लोबल शेपर हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए ”गर्ल अप जुबान” संस्था की वह संस्थापक भी हैं। उन्होंने देश के लोगों के बीच गरीबी दूर करने और लैंगिक न्याय के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों जैसे कि यंगो, जीवाईसीएन, रोट्रैक्ट क्लब और अन्य के साथ सहयोग किया है। वह वर्तमान में चंडीगढ़ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन के यूथ विंग के सहायक सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जहां वह पंजाब में व्याप्त पारिस्थितिक संकट को हल करने पर काम कर रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *