पंचकूला। कमांड अस्पताल के समीप सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान तृप्ता देवी निवासी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। सेक्टर-7 थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विरेंद्र सिंह ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें कमांड अस्पताल के ट्रामा सेंटर से उनके पास फोन आया कि आपकी सास का एक्सीडेंट अस्पताल के बाहर चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर हो गया है और वह कमांड अस्पताल में दाखिल है। सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचे। इसके बाद डाॅक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी सास की मौत हो चुकी है। ससुर बीमार होने की वजह से कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में भर्ती हैं। उनकी देखभाल के लिए सास कमांड अस्पताल में रह रही थी। उन्होंने बताया कि वह अस्पताल से रात को अपने रिश्तेदार के घर पिंजौर चली जाती थीं और सुबह वापस अस्पताल आती थीं। रोज की तरह वह वीरवार सुबह रिश्तेदार के घर से अस्पताल में खाना लेकर जा रही थी। जब वह सेक्टर-6 से अस्पताल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुराना पंचकूला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार नंबर नोट कर लिया। घायल महिला को उपचार के लिए कमांड में दाखिल करवाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।