
चरखी दादरी। क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रेमियों का कहना है कि रविवार को भारत की क्रिकेट टीम 2003 का अपना पुराना हिसाब चुकता कर वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने काम करेगी। जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का मानना है कि वर्ल्डकप में जो लय भारत की टीम ने पकड़ी हुई है, उससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पूरा मानसिक दबाव रहेगा। इस बात का पूरा फायदा भारत को मिलेगा।
खिलाड़ी बोले : ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत का पलड़ा काफी भारी
– रविवार के मैच का हर देशवासी को बेसब्री से इंतजार है। अब तक भारत ने एकतरफा परचम लहराकर सभी मैच अपने नाम किए हैं। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि रविवार को फाइनल मुकाबला जीतकर भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
अवन कुमार, खिलाड़ी
-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत का पलड़ा भारी है। यह बात ऑस्ट्रेलिया के जहन में भी है और फाइनल मुकाबले में यकीनन मेहमान टीम पर इसका दबाव रहेगा। भारत को अपनी पुरानी लय बरकरार रखकर वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने नाम करनी होगी।
अंकित मोठसरा, क्रिकेट प्रेमी
– वर्ल्डकप ट्रॉफी भारत के जीतने के पूरे आसार है। जिस लय में टीम खेली है उसने देश के ही नहीं बल्कि विश्वभर के क्रिकेट प्रेमियों को दिल जीत लिया। इसी प्रदर्शन को टीम फाइनल मुकाबले में भी जारी रखेगी। वर्ल्डकप ट्राॅफी जीतने का भारत के पास सुनहरा मौका है।
विश्वजीत श्योराण, क्रिकेट प्रेमी
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रोचक होने की उम्मीद है। जिस तरह से टीम इंडिया ने वर्ल्डकप में प्रदर्शन किया है, उससे उनका पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी भारी है। उसी के अनुसार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने नाम करनी चाहिए।
रविंद्र, क्रिकेट प्रेमी