सिविल अस्पताल में एक्स-रे करवाने पहुंचे घायल बिजेंद्र व मनीष।
चरखी दादरी/झोझूकलां। रामनगर नहर के समीप रविवार रात एक डस्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। हादसे के बाद चालक क्षतिग्रस्त डस्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल ऑटो चालक के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के नांगल मोहनपुर निवासी कृष्ण (65) शहर के चिड़िया रोड स्थित एक फैक्टरी में चौकीदार था। रविवार रात करीब 9 बजे वो किसी काम से शहर आने के लिए ऑटो में सवार हुआ था। ऑटो जब रामनगर नहर पुल के समीप पहुंचा तो दादरी की तरफ से आ रही एक डस्टर गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी।
हादसे में वाहन के अलावा ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हादसे में कृष्ण की मौत हो गई जबकि ऑटो सवार मकड़ाना निवासी बिजेंद्र और मनीष घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, सूचना मिलते ही चिड़िया चौकी पुलिस पहले हादसास्थल पर और फिर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने कृष्ण के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया।
– सोमवार को करवाया शव का पोस्टमार्टम
चिड़िया चौकी पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक कृष्ण के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। कृष्ण के दो बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं। वहीं, हादसे में घायल ऑटो चालक बिजेंद्र के बयान पर पुलिस ने डस्टर गाड़ी के चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
———————————-
पुलिस ने कृष्ण के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घायल बिजेंद्र के बयान पर डस्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-कप्तान सिंह, एएसआई एवं जांच अधिकारी