Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक बड़ी जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि वह भी एक AI प्लेटफॉर्म कर रहा है, जो ChatGPT के जैसा काम करेगा. यह एक प्रकार का BharatGPT होगा. Jio खुद का टेलीविजन OS भी तैयार कर रहा है. यह जानकारी उन्होंने IIT Bombay के एनुअल टेक फेस्ट के दौरान दी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.