
छठा फूड्स की शानदार लिस्टिंग
मुख्य बातें
- छठा फूड्स की शानदार लिस्टिंग
- 31.5 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
- 12.87 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
Chatha Foods IPO Listing: छठा फूड्स का शेयर 31.45 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 56 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 73 रु पर लिस्ट हुआ। करीब 1 बजे ये आईपीओ प्राइस से 18 रु या 32.14 फीसदी की मजबूती के साथ 74 रु पर है। इसका आईपीओ 12.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू 19 मार्च 2024 को बोली के लिए खुला और 21 मार्च 2024 को बंद हुआ। आईपीओ का प्राइस बैंड 53 से 56 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
ये भी पढ़ें –
कितना रहा हाई रेट
अभी तक के कारोबार में बीएसई पर छठा फूड्स का शेयर 76.65 रु तक ऊपर गया है, जबकि इसका निचला स्तर 70.337 रु रहा है। कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 165 करोड़ रु है। इसके आईपीओ में 59,62,000 नए शेयर बेचे गए।
आईपीओ से मिली का क्या करेगी कंपनी
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल अपनी प्रस्तावित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। आईपीओ से पहले, छठा फूड्स ने 18 मार्च 2024 को एंकर निवेशकों से 9.50 करोड़ रुपये जुटाए। बोर्ड ने 1 एंकर निवेशक को 56 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 16.98 लाख शेयर आवंटित किए।
क्या है छठा फूड्स का बिजनेस
छठा फूड्स प्रोसेस्ड और फ्रोजन नॉन-वेज और वेज फूड के प्रोडक्शन का बिजनेस करती है। कंपनी होटल-रेस्टोरेंट-कैटरिंग सेक्टर में टॉप क्यूएसआर, सीडीआर और अन्य कंपनियों जैसे डोमिनोज़ और सबवे इंडिया फ्रेंचाइजी, कैफ़कॉफ़ी डे, वोक एक्सप्रेस आदि को भी सर्विसेज देती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ और शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।