Foods For Increasing Children’s Height: बच्चे के जन्म के बाद से ही मां-बाप को उसके खाने पीने की चिंता सताने लगती है, लेकिन जब वो चलने फिरने लगता है तो इस बात को लेकर फिक्र बढ़ती है कि उम्र के साथ उसकी लंबाई बढ़ रही कि नहीं. अक्सर पैरेंट अपने लाडले-लाडलियों की हाइट दूसरे बच्चों से कम्पेयर करते हैं, लेकिन क्या आप इस बात पर गौर करें कि क्या बच्चे को सही पोषण मिल रहा है? अगर डाइट में न्यूट्रिशनल वैल्यू नहीं होगी तो बच्चे का संपूर्ण विकास नहीं हो पाएगा. आजकल बच्चों को फास्ट और जंक फूड्स खाना बेहद पसंद आता है, लेकिन ये सेहत के लिहाज से अच्छे नहीं होते. IHBAS अस्पताल दिल्ली के पूर्व रेजिडेंट डॉ. इमरान अहमद (Dr. Imran Ahmed) बताया कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं जिसे खाने से बच्चों की हाइट बढ़ सकती है.
इन फूड्स को खाने से बढ़ेगी बच्चों की हाइट
1. दूध (Milk)
इस बात में कोई शक नहीं कि दूध एक कंप्लीट फूड है क्योंकि इसमें तकरीबन हर तरह के जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है. इसमें मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन बच्चों की हड्डियों और मांसपेशियों के विकास में अहम योगदान देता है, इसलिए अपने बच्चों को सुबह शाम दूध जरूर पिलाएं.
2. हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Leafy Vegetables)
कुछ बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां खाना पसंद नहीं आता, इसकी जगह वो ऑयली या जंक फूड को तरजीह देते हैं, लेकिन माता-पिता के लिए जरूरी है कि वो बच्चों को समझा बुझा कर हरी सब्जियां खिलाएं, क्योंकि इसमें आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर, फोलेट, पौटेशियम, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी, और विटामिन के पाया जाता है जो बच्चों की हाइट बढ़ाने में मदद करता है.
3. फल (Fruits)
हर उम्र के लोगों को फल खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. अगर आप चाहते हैं कि विकास में मददगार विटामिंस और मिनरल्स की कोई कमी न हो तो बच्चों को आज से ही फल खिलाना शुरू कर दें.
4. अंडा (Egg)
अंडे को प्रोटीन (Protein) के रिच सोर्स के तौर पर जाना जाता है, आप अपने बच्चों को सुबह नाश्ते में उबले हुए अंडे जरूर खिलाएं. इसमें प्रोटीन के अलावा कार्ब्स और कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इससे बॉडी के ओवरऑल ग्रोथ पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.