संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 16 Oct 2023 12:04 PM IST
चित्रकूट। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना क्षेत्र के बांधी गांव के पास चलती कार में आग लगने से चालक झुलस गया। वाहन में बैठे सहयात्री ने किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पूरी कार बुरी तरह से जल चुकी थी। चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यालय के शंकरगंज निवासी शिवम चतुर्वेदी (28) ने बताया कि शनिवार की देर रात कार से इलाज कराने प्रयागराज जा रहा था। उसके साथ दोस्त दिनेश शुक्ला भी था। बताया कि जैसे ही वह रैपुरा थानांतर्गत बांधी गांव के पास पहुंचे तो अचानक उसकी कार से धुआं उठने लगा। जब तक वे कुछ समझते आग की लपटें उठने लगीं। इस पर किसी तरह कार रोककर वे लोग बाहर निकले। पुलिस और दमकल को सूचना दी गई।
दमकल पहुंची और जब तक आग पर काबू पाया जाता, कार बुरी तरह से जल चुकी थी। शिवम का हाथ भी झुलस गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।
——————–