
मऊ/मानिकपुर (चित्रकूट)। बेटे का इलाज कराने प्रयागराज जा रहे सपा कार्यकर्ता की कार झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरगढ़ के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। सुबह करीब छह बजे हुए इस हादसे में कार चला रहे सपा कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि बेटा और उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्रयागराज में भर्ती कराया गया है।
मानिकपुर के मऊगढ़ी निवासी आफताब अली उर्फ शरीफ बाबा (35) सपा के कार्यकर्ता थे। वह पांच साल के बेटे मो. तारिक और अपने दोस्त विजय कुमार के साथ रविवार की सुबह कार से बेटे का इलाज कराने प्रयागराज जा रहे थे। हाईवे पर बरगढ़ के पास घाटी में सड़क के किनारे डंपर खड़ा था।
कोहरे के कारण वे सड़क डंपर को देख नहीं देख पाए। कार डंपर के किनारे से टकरा गई। इससे सभी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मऊ सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने आफताब को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार कार चालक कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े डंपर को नहीं देख पाया। इससे कार टकरा गई। उधर, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डंपर बिना लाइट जलाए सड़क पर खड़ा था। घटना की जानकारी पर सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव व उपाध्यक्ष गुलाब खां पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।