![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240208113634593.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
यही वजह है कि, इस दिन का प्रेमी जोड़ों के जीवन में काफी महत्व होता है। वैसे तो बाजार में हर तरह की चॉकलेट आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर के लिए घर पर ही चॉकलेट तैयार कर सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको घर पर चॉकलेट बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी अपने पार्टनर को घर पर बनी स्वादिष्ट चॉकलेट तोहफे में दे सकें। इससे उन्हें भी स्पेशल फील होगा।
- कोको पाउडर 2 कप
- मैदा एक चौथाई कप
- पाउडर चीनी एक चौथाई कप
- पानी 1 कप
- मक्खन तीन चौथाई कप
- दूध दो तिहाई कप
घर पर चॉकलेट बनाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले कोको पाउडर ओर मक्खन को एक साथ प्रोसेसर में डालें। अगर आपके पास प्रोसेसर नहीं है, तो इसे एक बड़े से कटोरे में लेकर मिलाना शुरू करें।
जब ये सही तरह से मिल जाए तो इसे साइड में रखकर एक बड़े से पैन में पानी उबालें। जब पानी उबलने लगे तो उस अंदर एक बाउल रखें। ध्यान रखें कि ये बाउल डूबना नहीं चाहिए। पानी उबलने पर इस कटोरे में चॉकलेट का मिश्रण डालें।