Chrome यूजर्स को मिली चेतावनी, पर्सनल डेटा से लेकर सिस्टम सिक्योरिटी तक, सब पर मंडरा रहा है खतरा – Chrome users get warning by cert in for data and system security, know the details here


भारत की सुरक्षा एजेंसी Cert-In ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें Chrome यूजर्स को वार्निंग दी है। अगर आप वेब ब्राउजर में इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके डिवाइस और डेटा पर खतरा हो सकता है। इसके अलावा एजेंसी ने यह भी बताया कि आप इस समस्या को कुछ टिप्स को फॉलो करके दूर कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *